मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Beno Pair gets permission to play in Hamburg Open
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (15:23 IST)

बेनो पेयर को मिली 'Hamburg Open' में खेलने की अनुमति, Corona से थे संक्रमित

Beno Pair
हैम्बर्ग। फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी बेनो पेयर (Beno Pair) का कहना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की जांच में 2 बार पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद उन्हें हैम्बर्ग ओपन (Hamburg Open) में खेलने की अनुमति दी गई। पेयर बुधवार शुरुआती दौर के मैच में रिटायर हो गए जब वह कैस्पर रड से पिछड़ रहे थे और एटीपी टूर ने कहा कि चक्कर आने की वजह से उन्होंने हटने का फैसला किया।

पेयर ने कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद अमेरिकी ओपन से हटने का फैसला किया था और एक हफ्ते से ज्यादा का समय पृथकवास में बिताया। वह पिछले हफ्ते इटालियन ओपन में खेले थे और पहले दौर में हार गए थे। जर्मनी की न्यूज एजेंसी ‘डीपीए’ के अनुसार पेयर ने कहा कि उन्हें हैम्बर्ग में दो बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उनका परीक्षण नेगेटिव आया।

पेयर ने कहा कि वह निश्चित नहीं हैं कि वह रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलेंगे या नहीं और अगर उन्हें इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती है तो वह अपना सत्र जल्दी समाप्त कर देंगे। एटीपी और स्थानीय आयोजकों ने पेयर को खेलने देने के फैसले का बचाव किया। एटीपी ने कहा कि पेयर को एटीपी प्रोटोकॉल और स्थानीय स्वास्थ्य नियमों के अनुसार ही टूर्नामेंट में भाग लेने की मंजूरी दी गई।
हैम्बर्ग ओपन ने बयान में कहा, टूर्नामेंट के डॉक्टर वोल्कर कारेरो के अनुसार पॉजिटिव नतीजा आने के तीन हफ्तों बाद भी वायरस शरीर के अंदर पाया जा सकता है, यह असामान्य नहीं है। इसके मुताबिक, पेयर को बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और वह संक्रमित नहीं कर सकते हैं। हैम्बर्ग में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को फैसला किया कि पेयर को खेलने की अनुमति दी जाए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी का विराट कोहली से सवाल, क्या होता है यो-यो टेस्ट...