मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 60 Corona positives in Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (13:47 IST)

राजस्थान में Corona पॉजिटिव 60 हुए, 25 हजार लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर छोड़ा

Corona virus
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई हैं। उधर रोडवेज ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को रविवार को बसों के माध्यम से करीब 25 हजार लोगों को अपने स्थान पर छोड़ा गया है, लेकिन आज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में आज सुबह एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाए गए लद्दाख के रहने वाले 41 साल के इस व्यक्ति की कोरोना जांच सकारात्मक पाई गई हैं।

इसे सेना के वेलनेस सेंटर से शहर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह ईरान से गत 25 मार्च को जोधपुर लाए गए 277 भारतीय नागरिकों के दल में शामिल था। हालांकि संक्रमित की बुजुर्ग मां की जांच रिपोर्ट नकारात्मक बताई जा रही है।

ईरान से अब तक 1036 भारतीयों को लाया गया है। इनमें से 552 को जोधपुर जबकि 484 को जैसलमेर में सेना द्वारा तैयार वेलनेस सेंटर में रखा गया है। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 25 संक्रमित भीलवाड़ा में हैं जबकि जयपुर में 10, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 7, अजमेर में 4 लोग शामिल हैं।

राजधानी जयपुर के 7 थाना क्षेत्रों, भीलवाड़ा तथा प्रदेश के कुछ स्थानों पर लगाए गए कर्फ्यू में जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा रही है वहीं लॉकडाउन में प्रदेश में इसकी पालना एवं लोगों को जरूरी वस्तुओं की दिक्कत नहीं होने की व्यवस्था की गई हैं।

उधर रोडवेज लॉकडाउन में फंसे लोगों को रविवार को रोडवेज बसों के माध्यम से करीब 25 हजार लोगों को अपने स्थान पर छोड़ा गया है लेकिन आज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
मारुति ने ग्राहकों के लिए बढ़ाई मुफ्त सर्विस की तारीख