सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 15 patients Corona positive in Bihar, all hospital staff
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (13:19 IST)

बिहार में 15 मरीज Corona पॉजिटिव, सभी अस्‍पताल के कर्मचारी

बिहार में 15 मरीज Corona पॉजिटिव, सभी अस्‍पताल के कर्मचारी - 15 patients Corona positive in Bihar, all hospital staff
पटना। बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आज यहां जारी सूचना में बताया गया है कि इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 869 मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 840 की रिपोर्ट निगेटिव आई है वहीं 15 मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी मरीज मुंगेर के रहने वाले हैं और निजी अस्पताल नेशनल हॉस्पीटल के कर्मचारी हैं।  इनमें से 11 मरीज के रक्त के नमूने की रिपोर्ट नहीं आई है।

इस बीच सूत्रों के अनुसार रविवार को भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। सभी मरीज मुंगेर के रहने वाले हैं और निजी अस्पताल नेशनल हॉस्पीटल के कर्मचारी हैं। जहां बिहार में इस वायरस के संक्रमण से मृत पहला मरीज सैफ अली इलाज कराने गया था।

वहीं, पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है। उसे सांस लेने में तकलीफ थी। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में उसके रक्त के नमूने को जांच के लिए राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआई) भेजा गया है। जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

समिति ने बताया कि दूसरे राज्यों से यात्रा कर बिहार आए 2376 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से अररिया जिले में 2, औरंगाबाद में 55, सीतामढ़ी में सात, सारण में 96, भागलपुर में 135, सुपौल में 3, मधुबनी में 95, मधेपुरा में 11, भोजपुर में 65, गया में 135, सीवान में 648, गोपालगंज में 390, पटना में 107, पूर्वी चंपारण में 70, पश्चिम चंपारण में 74, मुजफ्फरपुर में 173, रोहतास में 10, समस्तीपुर में 105, वैशाली में 6, दरभंगा में 28, पूर्णिया में एक, कटिहार में 3, नवादा में 43, बेगूसराय में सात, नालंदा में 206, बक्सर में 5, मुंगेर में 18, अरवल में एक, जहानाबाद में 20, कैमूर में 12, बांका में 4, लखीसराय में एक, शिवहर में 4 और सहरसा में 5 हैं।

इस दौरान 221 यात्रियों की 14 दिन की निगरानी अवधि पूरी हो चुकी है। राज्य में ट्रांजिट प्वाइंट पर 407660 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। वहीं, गया हवाईअड्डे पर 20339 और पटना हवाईअड्डे पर 1302 यानी इन दोनों हवाईअड्डों पर कुल 21623 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है।
ये भी पढ़ें
ब्राजील में Corona पॉजिटिव हुए 4256, अब तक 136 की मौत