बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus india update total cases climb to 1071 death toll at 29
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (14:31 IST)

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, 29 लोगों की मौत

Corona virus
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति यहां से चला गया है।
मंत्रालय के सुबह साढ़े 10 बजे के अद्यतन डेटा में बताया गया कि महाराष्ट्र में बीमारी से मौत के दो नए मामले सामने आए हैं।
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा 8 मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 5, कर्नाटक में 3, मध्यप्रदेश में 2 , दिल्ली में 2  और जम्मू-कश्मीर में 2  मौत हुई है।
 
केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमण के कुल मामलों (1,071) में 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। (भाषा)