सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 611 crore reached to the account of 27.15 lakh poor in Uttar Pradesh
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (12:30 IST)

योगी सरकार की तरफ से 27.15 लाख गरीबों के खाते में 611 करोड़ पहुंचे...

योगी सरकार की तरफ से 27.15 लाख गरीबों के खाते में 611 करोड़ पहुंचे... - 611 crore reached to the account of 27.15 lakh poor in Uttar Pradesh
लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिहाड़ी के लिए जूझ रहे मजदूरों को बड़ी राहत दी है और दूसरी किस्त भी जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिमाह 2250 रुपए देने की सरकार ने योजना बनाई थी जिसके चलते आज फिर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसा भेजा है। सरकार ने आज 27.15 लाख गरीबों के खाते में 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया और अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चंद रोज पहले ही गरीबों के खाते में हजार-हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को भी 27.15 लाख गरीबों के खाते में 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया और अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। आप सभी को किसी भी प्रकार की दिक्कत सरकार नहीं होने देगी और आपकी संपूर्ण व्यवस्थाएं सरकार के द्वारा कराई जाएंगी।

जरूरतमंदों तक पहुंचेगी मदद : इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार के सहयोगी अपर मुख्य सचिव, वित्त, ग्राम्य विकास और पंचायती राज के प्रमुख सचिव, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक समेत पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से आतंकित है, उस समय ग्राम्य विकास विभाग और भारतीय स्टेट बैंक मिलकर प्रदेश के 27,15,000 से अधिक मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ की राशि का भुगतान कर रहे हैं।आज 27,15,000 से अधिक मनरेगा मजदूरों को 611 करोड़ की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में एक साथ स्थानांतरित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, इसके लिए हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं जिन्होंने भारत को कोरोना महामारी से बचाने के लिए, देश के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए लॉकडाउन की कार्रवाई के साथ ही 1 लाख 70 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज भी घोषित किया है।

उन्‍होंने कहा, मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं के माध्यम से कोरोना महामारी के खिलाफ उपलब्ध कराए गए पैकेज को समयबद्ध ढंग से सभी जरूरतमंद गरीबों, किसानों और सामान्य नागरिकों तक पहुंचाने में सफल होंगे।
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, 29 लोगों की मौत