शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 hindus denied food-supplies in pakistans karachi
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (11:11 IST)

सामने आया पाकिस्तान का शर्मनाक चेहरा, LockDown के दौरान हिन्दुओं को खाना देने से किया इंकार

सामने आया पाकिस्तान का शर्मनाक चेहरा, LockDown के दौरान हिन्दुओं को खाना देने से किया इंकार - covid 19 hindus denied food-supplies in pakistans karachi
ऐसे समय जब पूरी दुनिया Corona Virus के खिलाफ साथ मिलकर लड़ रही है, पाकिस्तान गिरी हुई हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह धर्म के नाम पर लोगों की सहायता कर रहा है।

खबरें हैं कि कराची में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सरकार की ओर से खाना और राशन दिया गया, लेकिन हिंदुओं को खाना देने से मना कर दिया। कोरोना वायरस को देखते हुए पाकिस्तान में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
 
अधिकारियों ने यह भी कहा कि राहत मुसलमानों के लिए है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से ऐसी खबरें आई हैं, हिन्दू पाकिस्तान में लगातार प्रताड़ित होते रहते हैं।
 
खबरों के अनुसार कराची के रेहरी घोठी में लोगों को सरकार की ओर से यह राहत सामग्री दी जा रही थी। सामान लेने के लिए जब हिन्दू लोग आए तो उन्हें लौटा दिया गया।
 
घटना सामने आने के बाद पॉलिटिकल एक्टिविस्ट अमजद अय्यूब मिर्जा ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई।
 
मिर्जा ने कहा कि भारत सरकार राजस्थान के रास्ते सिंध तक राहत सामग्री पहुंचाए ताकि हिंदुओं की सहायता की जा सके। 
 
मिर्जा का कहना है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत खराब है और इमरान खान सरकार मदद करती नजर नहीं आ रही है। मदद नहीं मिली तो हिंदू भूखे मर जाएंगे। पाकिस्तान के कई हिस्सों से हिन्दु्ओं के साथ भेदभाव की खबरें सामने आईं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Update : लॉकडाउन बढ़ाने की अफवाहों पर केंद्र सरकार का बयान, ऐसी कोई योजना नहीं