सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus Indore 32 positive case
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (10:34 IST)

इंदौर में कोरोना का डंक, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32

इंदौर में कोरोना का डंक, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 - Corona virus Indore 32 positive case
इंदौर। शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 पर पहुंच गई है। 
 
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज डीन के मुताबिक मध्यप्रदेश में 8 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। डीन के अनुसार इंदौर से 7 और उज्जैन से 1 मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पॉजिटिव मरीज़ों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर 43 सैंपल लिए गए हैं।
इनमें 16 खजराना, 12 रानीपुरा, 6 निपानिया और 9 माणिकबाग से हैं। इंदौर में जानलेवा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ सख्त फैसले लिए हैं। 17 घर और 6 इलाके एपिसेंटर यानी केंटोमेंट एरिया घोषित किया गया है।
 
30 मार्च से आगामी 1 अप्रैल तक (तीन दिनों तक) इंदौर को पूरी तरह लॉकडाउन किया जा रहा है। इसमें शहर पूरी तरह बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Update : लॉकडाउन बढ़ाने की अफवाहों पर केंद्र सरकार का बयान, ऐसी कोई योजना नहीं