शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. There will be a long lockdown in Italy
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (12:50 IST)

इटली के प्रधानमंत्री बोले, बहुत लंबे लॉकडाउन के लिए रहें तैयार

इटली के प्रधानमंत्री बोले, बहुत लंबे लॉकडाउन के लिए रहें तैयार - There will be a long lockdown in Italy
रोम। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते की सरकार ने इटलीवासियों को बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है। सरकार की ओर से रविवार को कहा गया कि आर्थिक कठिनाइयों और नियमित दिनचर्या पर तकलीफदेह असर के बावजूद बंद धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा।
मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से यह संदेश ऐसे समय पर आया है, जब इटली में संक्रमण का प्रकोप कम होता दिख रहा है। इस संक्रमण के कारण इटली में 1 दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है, जो शुक्रवार के 969 से कम है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आई है और यह पहली बार 6 फीसदी से कम हुई है।
बहरहाल, सरकार का पूरा ध्यान लॉकडाउन खत्म होने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल पर है। क्षेत्रीय मामलों के मंत्री फ्रांसेस्कोबो ने इटली के स्काई टीजी24 टेलीविजन से कहा कि 3 अप्रैल के बाद भी बंद की तारीख बढ़ाई जाएगी। मेरा मानना है कि इस वक्त लॉकडाउन को खत्म करने के बारे में बात करना अनुचित तथा गैर-जिम्मेदाराना है।
 
महामारी के प्रकोप से बेहाल इटली में लगभग सभी प्रकार की कारोबारी गतिविधियां बंद हैं। उप वित्तमंत्री लॉरा कास्टेली ने कहा कि 25 अरब के शुरुआती बचाव पैकेज को चौगुना करने की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे खयाल से कम से कम 100 अरब यूरो की जरूरत पड़ सकती है। इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10,779 लोगों की मौत हो चुकी है।