• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4340 cases of Coronavirus highest in 1 day in Odisha
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (15:00 IST)

ओडिशा में 1 दिन में Coronavirus संक्रमण के सर्वाधिक 4340 मामले, खुर्दा में सर्वाधिक 653

ओडिशा में 1 दिन में Coronavirus संक्रमण के सर्वाधिक 4340 मामले, खुर्दा में सर्वाधिक 653 - 4340 cases of Coronavirus highest in 1 day in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 4,340 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,96,888 हो गई, वहीं संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 752 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4,340 नए मरीजों में से 2,517 मरीज विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए हैं, शेष मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा में सबसे अधिक 653, कटक में 567 और पुरी में 203 नए मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 17 अन्य जिलों में 100 से अधिक लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं खुर्दा में 5, पुरी में 4, केंद्रपाड़ा में 2 और बालांगीर, मयूरभंज, नयागढ़, स्वर्णपुर और रायगढ़ में 1-1 रोगी की मौत हुई है।
 
अधिकारी के अनुसार ओडिशा में अब भी 38,818 लोग वायरस से संक्रमित हैं जबकि अब तक 1,57,265 लोग ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से संक्रमित 53 रोगियों की अन्य बीमारियों से मौत हुई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 29.56 लाख कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से बुधवार को 50,570 नमूनों की जांच की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पति रोजगार के लिए महाराष्ट्र गया, ससुर ने अकेली देख बहू के साथ किया दुष्कर्म