मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jaunpur crime news
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (14:58 IST)

पति रोजगार के लिए महाराष्ट्र गया, ससुर ने अकेली देख बहू के साथ किया दुष्कर्म

Jaunpur crime news
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के महाराजगंज इलाके में बहू के साथ दुष्कर्म मामले में ससुर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि महाराजगंज इलाके की 20 वर्षीय विवाहिता युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि 17 जून 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाज से उसका निकाह हुआ था। शादी के तीन-चार महीने बाद पति रोजगार के लिए महाराष्ट्र चला गया। ससुर की नीयत उसके प्रति अच्छी नहीं थी।
 
पिछले 10 नवंबर को वह घर में अकेली थी। रात में ससुर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। थाने पर शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। वहां से भी कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली।
 
अदालत ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि वह प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंसानियत शर्मसार, मुंहबोले चाचा ने किया मासूम का अपहरण, जमीन पर पटककर ली जान