शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rhea Chakraborty bail petition
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (14:33 IST)

रिया चक्रवर्ती का आरोप, NCB पूछताछ में नहीं थी महिला अधिकारी, बिगड़ सकता है मानसिक संतुलन

रिया चक्रवर्ती का आरोप, NCB पूछताछ में नहीं थी महिला अधिकारी, बिगड़ सकता है मानसिक संतुलन - Rhea Chakraborty bail petition
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनसे NCB द्वारा की गई पूछताछ में कोई महिला अधिकारी उपस्थित नहीं थी। उनसे लगातार कई दिनों तक 8-8 घंटे लगातार पूछताछ की गई।
 
याचिका में कहा गया है कि हत्या मामले में सबूत नहीं मिलने पर रिया को ड्रग्स मामले में फंसाया गया है। रिया को हिरासत में रखने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।
 
याचिका में यह भी कहा गया कि ड्रग्‍स के लिए सुशांत ने रिया और उनके भाई शौविक का इस्‍तेमाल किया। उसे ड्रग्‍स लेने की आदत थी और वह इसके अपने आसपास मौजूद लोगों का इस्‍तेमाल करते थे।
 
वकील सतीश मानशिंदे द्वारा दायर याचिका में मीडिया ट्रायल और रिया को पिछले कई महीनों से लगातार मिल रही धमकियों का भी उल्लेख किया गया है।