शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rhea Chakraborty bail application rejected
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (12:13 IST)

रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत

रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत - Rhea Chakraborty bail application rejected
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। 
 
जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिया को अब 22 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। रिया और शौविक को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था।
 
एनसीबी ने गुरुवार को जमानत याचिकाओं का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भले ही इस मामले में जब्त की गई प्रतिबंधित मादक पदार्थों की मात्रा कम थी लेकिन यह वाणिज्यिक मात्रा थी और 1,85,200 रुपए की थी।
 
वकील सतीश मानशिंदे द्वारा दायर अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि तीन दिन की पूछताछ के दौरान जब वह एनसीबी के समक्ष पेश हुई तो रिया को स्वीकारोक्ति देने के लिए मजबूर किया गया था।
 
हालांकि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि रिया चक्रवर्ती ने मादक पदार्थों को खरीदने और उसका पैसा देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।
 
एनसीबी ने कहा कि यदि आरोपियों को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है और मामले के प्रमुख गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
 
अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की मौत मामले की तीन संघीय एजेंसियां एनसीबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विभिन्न दृष्टिकोणों से जांच कर रही है। सुशांत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। 
ये भी पढ़ें
हाथ पर मच्छर ने काट लिया : पिंकी और पिंटू का यह जोक आपको हंसा-हंसा कर थका देगा