शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Rhea Chakraborty father Indrajit Chakraborty FAKE tweet saying I Should die goes viral, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (18:28 IST)

Fact Check: क्या रिया चक्रवर्ती को जमानत न मिलने पर उनके पिता ने कहा- मुझे मर जाना चाहिए?

Fact Check: क्या रिया चक्रवर्ती को जमानत न मिलने पर उनके पिता ने कहा- मुझे मर जाना चाहिए? - Rhea Chakraborty father Indrajit Chakraborty FAKE tweet saying I Should die goes viral, fact check
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स की लेन-देन के मामले में गिरफ्तार उनकी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रिया की जमानत याचिका खारिज होने पर उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि ‘मुझे मर जाना चाहिए’। इस दावे के साथ इंद्रजीत चक्रवर्ती के कथित ट्वीट शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल ट्वीट में-

@IndrajitChakra नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुझे मर जाना चाहिए।’



क्या है सच-

हमने @IndrajitChakra ट्विटर हैंडल को चेक किया तो पाया कि उसके प्रोफाइल में पैरोडी लिखा हुआ है।

फिर हमने इस अकाउंट से किए गए पुराने ट्वीट चेक किए तो हमें 8 जून का एक ट्वीट मिला, जिसमें ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फॉलोअर बढ़ाने की अपील की गई थी। इस स्क्रीनशॉट में हैंडल का नाम @wewantrahul नजर आ रहा है।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ट्वीट जिस ट्विटर हैंडल से किया गया है वह रिया चक्रवर्ती के पिता का नहीं है।