गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shibani dandekar reply to ankita lokhande open letter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (17:33 IST)

सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर और अंकिता लोखंडे के बीच‍ छिड़ी बहस

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता लोखंडे ने बीते दिन एक लंबी सी पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने रिया पर आरोप लगाया था कि वो सुशांत को ड्रग्स देती थीं। अब अंकिता की इस पोस्‍ट को लेकर शिबानी दांडेकर ने उन्हें जवाब दिया है।

 
शिबानी दांडेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता लोखंडे को टैग करते हुए लिखा कि इतनी नफरत किसी के अंदर नहीं है जितनी आपके अंदर है। उन्‍होंने लिखा, अंकिता लोखंडे द्वारा इस तरह का भड़काऊ पोस्‍ट, पितृसत्ता की यह राजकुमारी जिसने सुशांत के साथ अपने स्वयं के संबंधों के मुद्दों को कभी नहीं निपटाया है।
 
उन्‍होंने आगे लिखा, स्पष्ट रूप से वह अपनी दो सेकेंड की प्रसिद्धि चाहती हैं और रिया को निशाना बनाया जा रहा है। उसने इसमें अहम भूमिका निभाई है। इस पितृसत्ता को समझने की बजाय वह भीड़ का हिस्‍सा बन गई हैं। बहुत अच्छा! आप से ज्यादा किसी के दिल में नफरत नहीं है। आपको यह बात स्वीकार करने की जरूरत है कि सुशांत रिया से प्रेम करते थे।
 
शिबानी दांडेकर ने आगे लिखा, नफरत करने वालों को पत्र लिखने से पहले इस बात को समझना चाहिए कि किसी के दिल में इतनी नफरत नहीं भरी है जितनी आपके अंदर।
 
बता दें कि अंकिता ने एक पोस्ट शेयर कि थी जिसमें उन्होंने कर्मा और फैट की बात की थीं। इतना ही नहीं शिबानी ने अंकिता का नाम लिए बिना ही कहा कि यह महिला सिर्फ 2 सेकेंड के नाम और फेम के लिए रिया को निशाना बना रही है। क्योंकि वह खुद कभी सुशांत के साथ अपने रिश्ते में आई दिक्कतें को नहीं निपटा सकीं।
 
शिबानी दांडेकर और रिया चक्रवर्ती 12 साल से दोस्त हैं और जहां उन्होंने हाल ही में पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिबानी इससे पहले रिया का समर्थन कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि, मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी। जीवंत, मजबूत और एक चमकते हुए स्पार्क की जैसी, जो पूरी तरह जिंदगी से भरी हुईं थीं।