• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Urfi Javed became the winner of The Traitors says This journey was the biggest lesson of my life
Last Modified: शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (16:49 IST)

द ट्रेटर्स की विनर बनने के बाद भावुक हुईं उर्फी जावेद, बोलीं- ये सफर आसान नहीं था...

Reality show The Traitors
करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ खत्म हो चुका है। फिनाले में उर्फी जावेद ने अपनी शानदार गेम से सबका दिल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी बिग बॉस से लेकर द ट्रेटर्स तक की जर्नी को याद किया। 
 
उर्फी ने एक खास वीडियो शेयर किया जिसमें करण जौहर पहले बिग बॉस में उनका नाम अनाउंस कर रहे हैं और अब द ट्रेटर्स की विनर घोषित कर रहे हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, बिग बॉस से निकलने के बाद द ट्रेटर्स जीतना… ये सफर आसान नहीं था। कई बार रोई, कई बार लगा अब नहीं होगा, लेकिन मैंने कभी रुकना नहीं सीखा। लोग क्या कहेंगे, ये कभी नहीं सोचा। शायद यूनिवर्स जानता था मुझे ये जीत कितनी जरूरी थी।
 
उन्होंने आगे लिखा, बिग बॉस के बाद लगा था अब कुछ अच्छा नहीं होगा। उस वक्त दोस्तों से उधार लेकर कपड़े खरीदे थे। नहीं पता था वो उधार कब चुकाऊंगी। लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा। लोग हमेशा शक करते रहे, आज भी करते हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। नफरत ने कभी नहीं रोका और न आगे रोकेगी। मैंने तीन ट्रेटर्स को बाहर किया, ये सिर्फ किस्मत नहीं थी, ये मेरी स्ट्रैटेजी थी। आखिरी पल तक डटी रही।
 
द ट्रेटर्स में उर्फी जावेद ने अपने बेबाक अंदाज़ और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने ये गेम अपने तरीके से खेला और अपनी मेहनत से जीत हासिल की। उर्फी के अलावा निकिता लूथर भी इस शो की विनर बनी हैं। उन्हें इनाम में 70 लाख रुपए मिले हैं। 
ये भी पढ़ें
इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के बीच दिखेगी जबरदस्त जंग