शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shrileela preparing for a big bang Spotted at Mehboob Studio
Last Modified: शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (14:10 IST)

बड़े धमाके की तैयारी में श्रीलीला! महबूब स्टूडियो में हुई स्पॉट

Sreeleela
श्रीलीला ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। फिलहाल वो इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हैं, जिनसे हर कोई इंप्रेस है। इस बीच उनकी एक झलक महबूब स्टूडियो से सामने आई है, जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं क्या वो किसी बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं?
 
हाल ही में श्रीलीला का एक वीडियो सामने आया है, जिसने उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाओं को और तेज कर दिया है। अभी तक उनका बॉलीवुड डेब्यू कार्तिक आर्यन के साथ आया भी नहीं है, लेकिन उससे पहले ही वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 
श्रीलीला को महबूब स्टूडियो में देखा गया, जहां वो किसी बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग करती नजर आईं। बस फिर क्या था, फैंस के बीच ये जानने की बेसब्री और बढ़ गई है कि आखिर श्रीलीला किस बड़ी चीज की तैयारी कर रही हैं।
 
अब सबकी नजरें सिर्फ श्रीलीला पर टिकी हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो नाम और शोहरत कमाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है। वो अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि अगली बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं, जिन पर हर किसी की नजर है। 
 
दिलचस्प बात ये है कि हाल के समय में किसी भी एक्ट्रेस को इतने बड़े प्रोजेक्ट इतने जल्दी नहीं मिले, जितने श्रीलीला को मिल रहे हैं। फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अब वो आगे क्या धमाका करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
द बंगाल फाइल्स के नेवर अगेन USA टूर का दमदार प्रोमो रिलीज, सामने आई प्रीमियर डेट्स