• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ekta Kapoor celebrated Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi completed 25 years
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (17:57 IST)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 25 साल पूरे, एकता कपूर ने मनाया जश्न

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
भारतीय टेलीविजन की सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय शोज में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने आज अपने 25 गौरवपूर्ण वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। इस ऐतिहासिक मौके पर शो की निर्माता और भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर इस जश्न को अपने दर्शकों और टीम के साथ मनाया।
 
एकता कपूर, जो पिछले तीन दशकों से टीवी, ओटीटी और फिल्मों की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ भारतीय टेलीविज़न की दिशा ही बदल दी थी। यह शो न केवल एक हिट सीरियल था, बल्कि यह हर घर की कहानी बन गया था।
 
इस विशेष अवसर पर एकता ने शो के पहले एपिसोड की एक झलक साझा करते हुए लिखा, 25 साल!! क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ एक शो नहीं था... वो एक भावना थी। मेरे दिल का एक टुकड़ा। एक सपना, जो folded hands और श्री बालाजी पर अटूट विश्वास के साथ शुरू हुआ था... एक कहानी जो भारत की कहानी बन गई। 
 
उन्होंने लिखा, इसने बालाजी टेलीफिल्म्स को पहली उड़ान दी... और मुझे ऐसी यादें, प्यार और किरदार दिए जो आज भी हर घर और दिल में बसे हैं। आज भी जब कोई 'रिश्तों' थीम पर रील्स बनाता है या कहता है कि तुलसी उनकी अपनी जैसी लगती थी, तो दिल भर आता है।
 
एकता ने लिखा, मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, शानदार टीम, खूबसूरत कास्ट और आप सभी दर्शकों की बदौलत ये सफर जादुई बना। मैं वादा करती हूं, आगे भी ऐसी कहानियां लाती रहूंगी जो दिल को छू जाएं। 25 साल के इस प्यार के लिए धन्यवाद... और आगे भी ढेर सारी कहानियों के लिए तैयार रहिए। 
 
एकता ने एक और वीडियो शेयर करते हुए उस समय को याद किया जब शो ने अपना पहला साल पूरा किया था। वीडियो के साथ एकता ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा, थैंक्यू उदय सर, दीपक और टीम का इस प्यार को आगे बढ़ाने के लिए!!!!! साथ ही @balajitelefilmslimited @tanusridgupta वरुण, केतन, @monishasinghkatial @beinganilnagpal राजू भाई, विपुल भाई, मितेश, @niveditabasu @smritiiraniofficial @ronitboseroy और पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद जिन्होंने मेरी ज़िंदगी बदल दी। P.S. यह वीडियो उस समय का है जब मैं 26 साल की थी और शो की पहली सालगिरह मना रही थी।
 
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने न केवल रेटिंग्स में इतिहास रचा, बल्कि टेलीविज़न इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी। इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, इंदर कुमार, रोनित रॉय, मंदिरा बेदी और अचिंत कौर जैसे कई जाने-माने कलाकारों ने काम किया। शो का आखिरी एपिसोड 6 नवंबर 2008 को प्रसारित हुआ था।
 
फिलहाल, एकता कपूर कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वह पहली बार TVF के साथ ‘VvAN’ नामक वेब सीरीज़ में कोलेबरेट कर रही हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही वह अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में भी नजर आएंगी। इसके अलावा, वह मोहनलाल के साथ अपनी पहली मलयालम फिल्म की तैयारी में भी जुटी हैं।
ये भी पढ़ें
नीना गुप्ता नहीं चाहती थीं बेटी मसाबा बने एक्ट्रेस, इस वजह से शाहरुख और करण जौहर को कहा था 'मतलबी'