• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. diljit dosanjh dismisses border 2 exit shares bts video from shooting set
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (13:12 IST)

बॉर्डर 2 से बाहर होने की खबरों पर दिलजीत दोसांझ ने लगाया विराम, फिल्म के सेट से शेयर किया वीडियो

Diljit Dosanjh
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। दिलजीत की इस फिल्म में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रोमांस करते भी नजर आए। 
 
पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज भी नहीं हो पाई। वहीं दिलजीत को भी काफी ट्रोल किया गया। वहीं खबरें आ रही थी कि दिलजीत दोसांझ को सनी देओल की अपकमिंग मूवी 'बॉर्डर 2' से भी बाहर किया जा सकता है। 
 
खबरें आई थी कि 'बॉर्डर 2' से दिलजीत को फिल्म से निकालकर उनकी जगह एमी विर्क को लिया जा रहा है। लेकिन अब दिलजीत दोसांझ ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। 
 
इस वीडियो में दिलजीत 'बॉर्डर 2' के सेट पर नजर आ रहे हैं। वह फ्लाइंग ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं। वीडियो में दिलजीत आर्मी की यूनिफॉर्म पहने शूट करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में 'घर कब आओगे' गाना बज रहा है। 
 
वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर 2'। इसे के साथ एक्टर ने बॉर्डर 2 से निकाले जाने की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। 
 
बता दें कि 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' जनवरी 2026 में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
Ramayana Teaser OUT: भगवान राम बने रणबीर कपूर पर क्या भारी पड़े यश, रावण के अवतार में लूटी लाइमलाइट