कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह, सुदेश लहरी ने दिया था पहला ब्रेक
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह 3 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। भारती अपने अंदाज और शानदार कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। भले ही कॉमेडी की दुनिया में भारती सिंह एक मशहुर नाम हैं, लेकिन वह एक डांसर बनना चाहती थीं।
एक डांस रियलिटी शो के दौरान भारती सिंह ने इस बात का खुलासा किया था। भारती ने कहा था, मैं वास्तव में अपनी लाइफ में एक डांसर बनना चाहती थी। डांस हमेशा मेरा जुनून रहा है। ऐसे शो को देखना बहुत अच्छा लगता है, जहां अलग-अलग उम्र के सभी लोग अपने जुनून को दिखाने के लिए एकसाथ आ रहे हैं।
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी मां जन्म से पहले ही मार देना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कई बार कोशिश भी की। लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। हालांकि भारती ने ये भी कहा जन्म के बाद उनकी मां ने उन्हें बहुत प्यार से पाला।
बता दें कि भारती की कॉमेडी स्किल्स को कॉमेडियन सुदेश लहरी ने पहचाना। उन्होंने भारती को एनसीसी कैंप में देखा था। इसके बाद सुदेश लहरी ने भारती को रोल ऑफर किया और यहीं से भारती ने अपनी जिंदगी में कभी पलटकर नहीं देखा।