गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Adult Film Star Kylie Page dies at 28 family is crowdfunding for her funeral
Last Modified: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (11:57 IST)

फेमस एडल्ट स्टार काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन, परिवार अंतिम संस्कार के लिए जुटा रहा फंड

Adult film actress dies
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काइली पेज का निधन हो गया है। 28 साल की काइली लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। खबरों के अनुसार लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की, जिन्होंने उनका कानूनी नाम काइल पाइलेंट बताया है। 
 
काइली नेटफ्लिक्स के चर्चित शो 'हॉट गर्ल्स वांटेड: टर्न्ड ऑन' में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने 2016 में एडल्ट इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था। काइली ब्रेजर्स, विक्सन मीडिया ग्रुप और नॉटी अमेरिका सहित कई शीर्ष स्टूडियो के साथ काम करते हुए एडल्ट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गईं। 
 
काइली की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इतनी कम उम्र में उनकी जान कैसे चली गई। काइली के परिवार ने उनकी डेड बॉडी को कैलिफोर्निया से मिडवेस्ट ले जाने और अंतिम संस्कार के खर्चों के लिए क्राउडफंडिंग का सहारा लिया है। 
 
काइली के परिवार ने GoFundMe नाम से पेज बनाया है, जिसमें बताया गया है कि काइली एक प्यारी बेटी, देखभाल करने वाली बहन और भरोसेमंद दोस्त थीं। परिवार ने लिखा, काइली वो इंसान थी जो सभी को अपना महसूस कराती थी, चाहे आप कोई भी हों। हम उसे बहुत जल्दी खो बैठे। अब हम बस इतना चाहते हैं कि वह अपने घर मिडवेस्ट लौटें, जहां उनके अपने लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें।
 
काइली पेन ने अपने करियर में 200 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया। वो ज्यादातर Brazzer जैसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ी रहीं। Brazzer कंपनी ने भी काइली को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा, काइली की हंसी, दयालुता और उनके साथ की रौशनी को हम कभी नहीं भूल सकते। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ हैं।
 
ये भी पढ़ें
कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह, सुदेश लहरी ने दिया था पहला ब्रेक