मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. delhi high court rejects jacqueline fernandez plea to quash 200 cr money loundering case
Last Modified: शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (15:49 IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की एक्ट्रेस की याचिका

Jacqueline Fernandez
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग केस में काफी समय से मुश्किलों का सामना कर रही हैं। इस मामले में जैकलीन को दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। 
 
हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने निचली अदालत की ओर से चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी याचिका में आग्रह किया था कि उनके खिलाफ शुरू की गई कानूनी प्रक्रिया रोकी जाए।
 
जैकलीन का कहना है कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है और उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे और निराधार हैं। सुकेश चंद्रशेखर और अदिति सिंह ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है। वह कभी भी सुकेश के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी। उसे एक साजिश के तहत निशाना बनाया गया है।
 
एक्ट्रेस ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है और सुकेश ने जानबूझकर टारगेट किया है। सुकेश के उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें उसने कहा था कि दोनों रिलेशनशिप में थे। जैकलीन ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद करार दिया।
 
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर संग मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। ईडी के अनुसार, सुकेश ने मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स और सुविधाएं दी थी। सुकेश ने एक्ट्रेस को 5 करोड़ से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे। 
ये भी पढ़ें
F1 द मूवी रिव्यू: रफ्तार, रोमांच और एड्रेनालाईन से भरा हुआ, मर्दाना रोलरकोस्टर