शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Keeping Up with the Kardashians to end after 14 years in 2021, Kim Kardashian pens an emotional note
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (19:01 IST)

14 साल बाद बंद होगा Keeping Up With The Kardashians, किम कार्दशियन ने लिखा भावुक नोट

14 साल बाद बंद होगा Keeping Up With The Kardashians, किम कार्दशियन ने लिखा भावुक नोट - Keeping Up with the Kardashians to end after 14 years in 2021, Kim Kardashian pens an emotional note
अमेरिका का चर्चित रियलिटी शो ‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस’ जल्द बंद होने वाला है। किम कार्दशियन वेस्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। किम ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए बताया कि 14 साल बाद उनके परिवार का मशहूर रियलिटी शो अगले साल बंद हो जाएगा।



किम ने लिखा- ‘हमारे अद्भुत फैन्स के लिए- हमारे परिवार ने भारी मन के साथ कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस को बंद करने का मुश्किल निर्णय लिया है।’



उन्होंने आगे लिखा- ‘14 साल, 20 सीजन, सैकड़ों एपिसोड और कई स्पिन-ऑफ शोज के बाद हम आप सभी के आभारी हैं, जिन्होंने हमें इतने सालों तक देखा है। हम इन अद्भुत यादों और जितने भी अनगिनत लोगों से इस दौरान मिले, सबको हमेशा के लिए संजोकर रखेंगे।’



किम आगे लिखती हैं- ‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस’ के बिना मैं वह नहीं हो सकती थी, जहां मैं आज हूं। मैं उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने पिछले 14 सालों से मुझे और मेरे परिवार को देखा और हमें सपोर्ट किया। इस शो ने हमें वह बनाया जो हम आज हैं और मैं हमेशा उन सभी की ऋणी रहूंगी जिन्होंने हमारे करियर को आकार देने और हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदलने में भूमिका निभाई है।’



किम ने यह भी बताया कि उनके शो का आखिरी सीजन अगले साल 2021 में प्रसारित किया जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

To our amazing fans - It is with heavy hearts that we’ve made the difficult decision as a family to say goodbye to Keeping Up with the Kardashians. After what will be 14 years, 20 seasons, hundreds of episodes and numerous spin-off shows, we are beyond grateful to all of you who’ve watched us for all of these years – through the good times, the bad times, the happiness, the tears, and the many relationships and children. We’ll forever cherish the wonderful memories and countless people we’ve met along the way. Thank you to the thousands of individuals and businesses that have been a part of this experience and, most importantly, a very special thank you to Ryan Seacrest for believing in us, E! for being our partner, and our production team at Bunim/Murray, who’ve spent countless hours documenting our lives. Our last season will air early next year in 2021. Without Keeping Up with The Kardashians, I wouldn’t be where I am today. I am so incredibly grateful to everyone who has watched and supported me and my family these past 14 incredible years. This show made us who we are and I will be forever in debt to everyone who played a role in shaping our careers and changing our lives forever. With Love and Gratitude, Kim

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on



‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस’ पहली बार 2007 में प्रसारित हुआ था। यह शो कार्दशियन-जेनर परिवार की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर केंद्रित है। यह मुख्य रूप से कार्दशियन बहनों किम, कॉर्टनी और कैलोई और उनकी सौतेली बहनों केंडल और काइली जेनर पर केंद्रित था।