सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kim Kardashian looks hot in skinfit outfit in Peoples Choice Awards
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2019 (12:39 IST)

स्किनफिट आउटफिट में छा गईं किम कार्दशियन

स्किनफिट आउटफिट में छा गईं किम कार्दशियन - Kim Kardashian looks hot in skinfit outfit in Peoples Choice Awards
Photo : Instagram

हॉट एंड बोल्ड किम कार्दशियन ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में बेस्ट रियलिटी शो कैटेगरी में उनकी फैमिली को वोट दिया। 

Photo : Instagram

 
अवॉर्ड समारोह में भाग लेने के लिए उन्होंने स्किनफिट आउटफिट को चुना जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट भी की। 

Photo : Instagram

 
कहने की बात नहीं कि किम हमेशा की तरह गजब ढा रही थीं। 

Photo : Instagram

 
न्यूड लिपिस्टिक और ओपन हेयर्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। 


 
किम के फैंस ने इन तस्वीरों को हाथोंहाथ लिया। उन्हें ये काफी पसंद आईं।
ये भी पढ़ें
चार साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर, अब दी सफाई- ‘वो सिर्फ एक मजाक था’