• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Swara Bhaskar was trolled for abusing a four year old child, now says it was a joke
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 नवंबर 2019 (13:54 IST)

चार साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर, अब दी सफाई- ‘वो सिर्फ एक मजाक था’

चार साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर, अब दी सफाई- ‘वो सिर्फ एक मजाक था’ - Swara Bhaskar was trolled for abusing a four year old child, now says it was a joke
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में स्वरा अपने एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। इस वीडियो में उन्होंने 4 साल के एक बच्चे के लिए गाली का इस्तेमाल किया। अब इस मामले पर स्वरा ने सफाई दी है।
 


दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर स्वरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कहती हुईं नजर आई थीं कि ‘एक विज्ञापन की शूटिंग के बाद उन्हें अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। उस वक्त मेरा करियर शुरू भी नहीं हुआ था कि एक चाइल्ड एक्टर ने मुझे आंटी कह दिया।’ जिसके बाद स्वरा ने बच्चे के लिए गाली का इस्तेमाल किया। बच्चे को लेकर इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों के कारण सोशल मीडिया पर स्वरा की काफी आलोचना हुई।
 


हाल ही में दिए एक इंटरव्यूह में स्वरा ने इस मामले पर कहा, “कॉमिक लोग हमेशा ऐसा करते हैं और उस शो का फॉर्मेट भी काफी कॉमेडिक था। अगर आप उस शो को देखोगे तो आपको पता चलेगा कि मैंने उस बच्चे की मदद ही की थी और मैं ही थी जो उसे बाथरुम ब्रेक के लिए लेकर गई थी, मैंने ना तो कभी किसी बच्चे और ना ही किसी को-स्टार को गाली दी है। मैं हमेशा बच्चों से प्यार और मोहब्बत से पेश आई हूं। वो सिर्फ एक मजाक था।”
 

एक्ट्रेस ने कहा, “बेवजह इस बात को इतना तूल दिया गया और मुझे निशाना बनाया गया। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं गालियां देने का समर्थन करती हूं लेकिन मैंने उन्हें गंभीरता से इस्तेमाल नहीं किया था, वो सब कुछ मजाक के हिसाब से हुआ था।”
 
स्वरा ने आगे कहा, “इस तरह के ओछे विवादों का एजेंडा होता है लोगों को फेक तरीके से भड़काना और मीडिया इस मामले में ऐसे लोगों के हाथों खेलने लगता है। ऐसे मामलों में ज्यादातर हेडलाइन्स होती हैं– ‘चार साल के बच्चे को गाली देने के कारण मुसीबत में स्वरा भास्कर’। ये बिल्कुल गलत है। मैंने उसे गाली नहीं दी है”।
ये भी पढ़ें
नटखट बच्चे का मजेदार JOKE : चीनी भाषा पढ़ सकते हो?