मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason swara bhasker and boyfriend himanshu sharma end their relationship after 5 years of dating
Written By

स्वरा भास्कर का हुआ ब्रेकअप, हिमांशु शर्मा से 5 साल बाद अलग होने की यह है वजह

स्वरा भास्कर का हुआ ब्रेकअप, हिमांशु शर्मा से 5 साल बाद अलग होने की यह है वजह - this reason swara bhasker and boyfriend himanshu sharma end their relationship after 5 years of dating
Photo : Instagram
स्वरा भास्कर इनदिनों अपने ब्रेकअप की खबरों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर का बॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा संग ब्रेकअप हो गया है।
Photo : Instagram
स्वरा भास्कर और नेशनल अवॉर्ड विनिंग राइटर हिमांशु शर्मा ने लगभग 5 साल बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। स्वरा ने हिमांशु संग अपने रिलेशनशिप का ऐलान 2016 में किया था। आंनद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु में काम करते हुए दोनों रिलेशन में आए थे।
Photo : Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्यूचर कैसा हो इसको लेकर मतभेद की वजह से स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा अलग हो गए हैं। ये सैप्रेशन दोनों की सहमित से हुआ है।
Photo : Instagram
पिछले साल स्वरा यूरोपियन टूर पर थीं। इस दौरान उन्हें बॉयफ्रेंड हिमांशु संग एक तस्वीर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थी। फोटो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा था कि जब आपकी गर्लफ्रेंड वेकेशन पर जाने की जिद करे और उसके बाद सेल्फी लेने के लिए भी आपको फोर्स करे।
स्वरा भास्कर को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वो हर मुद्दे पर मुखरता से अपनी राय रखती हैं। स्वरा कई बार अपने बयानों के चलते ट्रोल भी हो जाती हैं। स्वरा भास्कर आखिरी बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें
झूठ बोलती हो तुम : पति-पत्नी का यह जोक लोटपोट कर देगा आपको