सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. swara bhaskar supports on social media users started trolling her
Written By

स्वरा भास्कर ने किया मुगलों के समर्थन में ट्वीट, जमकर भड़के यूजर्स

स्वरा भास्कर ने किया मुगलों के समर्थन में ट्वीट, जमकर भड़के यूजर्स - swara bhaskar supports on social media users started trolling her
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए जानी जाती हैं। इसके लिए वह अकसर ट्रोलर्स ने निशाने पर भी रहती हैं। किसी न किसी बात को लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। एक बार फिर से स्वरा ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गईं।


स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, मुगलों ने भारत को अमीर बनाया। साथ ही स्वरा ने फैक्ट और हिस्ट्री जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया। 
 
स्वरा ने जिस ट्वीट को शेयर किया उसमें लिखा हुआ था- मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया। मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे। इसके बाद से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जाने लगा।
 
कई यूजर्स ने कहा कि मुगल लुटेरे हैं और उन्होंने देश के कई हिंदुओं की हत्याएं की। एक यूजर ने स्वरा पर तंज कसते हुए लिखा- इनकी बातों को ज्यादा तवज्जो न दिया जाए। एक यूजर ने लिखा- ये ठीक उसी तरह है जिस तरह तुमने भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया। मुगलों का समर्थन करने पर कई लोग स्वरा भास्कर से नाराज़ नज़र आए।
 
इससे पहले स्वरा भास्कर ने लोकसभा चुनाव के दौरान पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर वीडियो शेयर किया था। इसके बाद भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। स्वरा भास्कर इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा से ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।