भूल भुलैया 2 में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, कार्तिक आर्यन संग मचाएंगे धमाल!
बॉलीवुड में बीते कुछ समय से सीक्वल और रीमेक फिल्मों का दौर चल रहा है। चर्चा है कि अक्षय कुमार के लीड रोल वाली सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल बनेगा। अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और इसी वजह के चलते सीक्वल से भी लोगों को उतनी ही उम्मीदें है।
साल 2007 में रिलीज हुई इस सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने की खबरें हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय भी एक खास रोल में दिख सकते हैं।
कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में एक स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है। कहा यह भी जा रहा है कि अक्षय एक बार फिर अपने डॉक्टर आदित्य श्रीवास्तव के किरदार में नजर आ सकते हैं।
इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। अक्षय इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ दिखाई देंगी।