सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. reality tv star kim kardashian tests positive for lupus and rheumatoid arthritis
Written By

रियलिटी स्टार किम कर्दाशिया को हुईं ये गंभीर बीमारियां

रियलिटी स्टार किम कर्दाशिया को हुईं ये गंभीर बीमारियां - reality tv star kim kardashian tests positive for lupus and rheumatoid arthritis
Photo : Instagram
अमेरिकन की मशहूर रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल किम कर्दाशिया पिछले कई दिनों से दर्द, जोड़ों में सूजन, सिरदर्द, कमजोरी जैसी परेशानियों का सामना कर रही थीं। जिसके बाद उनका ब्लड टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है।

खबरों के अनुसार किम कर्दाशिया के प्रोग्राम 'कीपिंग अप विद द कार्दशियंस' में बताया गया है कि उनका रूमेटॉयड ऑर्थराइटिस और ऑटोइम्यून बीमारी लूपस का टेस्ट पॉजीटिव निकला है।
Photo : Instagram
हालांकि, एपिसोड में डॉक्टर ने यह भी साफ किया है कि केवल एक टेस्ट से ही यह कन्फर्म नहीं किया जा सकता है कि उन्हें वास्तव में यह दोनों बीमारियां हो चुकी हैं।
Photo : Instagram
डॉक्टर ने टेस्ट रिजल्ट कई बार गलत निकलने की बात कहकर दोबारा जांच कराने को कहा। ऑटोइम्यून बीमारी में रोग-प्रतिरोधक प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं को निशाना बनाने लगती है।
इस खबर के पता चलते समय किम अपनी बहन क्लो कर्दाशिया के साथ थीं और इसके बाद उन्होंने यह खबर अपनी बहन कायली जेनर और मां क्रिस जेनर को यह जानकारी दी। किम ने इस साल मेट गाला में अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरी थी।
ये भी पढ़ें
चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं : यह चुटकुला हंसा देगा आपको