शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aryan khan looks as dashing as dad shahrukh khan fans send wedding proposals to him
Written By

आर्यन खान का डैशिंग लुक देखकर आने लगे शादी के प्रपोजल, पिता शाहरुख खान से हो रही तुलना

आर्यन खान का डैशिंग लुक देखकर आने लगे शादी के प्रपोजल, पिता शाहरुख खान से हो रही तुलना - aryan khan looks as dashing as dad shahrukh khan fans send wedding proposals to him
शाहरुख खान के बच्चे बॉलीवुड के सबसे फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं। सुहाना, अबराम या आर्यन खान किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। आर्यन खान अपनी तस्वीर को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। सामने आई इस तस्वीर में आर्यन खान बिल्कुल अपने पिता शाहरुख की तरह डैशिंग नजर आ रहे हैं।


दरअसल, आर्यन खान ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उनकी ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। तस्वीर में आर्यन ब्लैक टी-शर्ट और शेड्स में डैंसिंग दिखे।
 
तस्वीर में आर्यन एक अंधेरे कमरे में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। कमरे में हल्की रोशनी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है। फीमेल फैंस तो आर्यन की इस तस्वीर की कायल हो गई हैं। वो कमेंट करके आर्यन को शादी के लिए प्रपोजल भेज रही हैं।

कई फीमेल फैंस ने कमेंट कर लिखा कि हमसे शादी कर लो। एक यूजर ने लिखा 'मेरे नाल ब्याह कर लो। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि माय फ्यूचर हसबैंड।

पिछले दिनों आर्यन 'द लॉइन किंग' में अपनी आवाज को लेकर छा गए थे। 'द लॉइन किंग' में आर्यन ने सिंबा के किरदार को आवाज दी थी और सिंबा के पिता मुफासा की आवाज शाहरुख खान ने दी थी।
 
आर्यन खान इन दिनों लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, उनके फिल्मों में डेब्यू की भी अक्सर चर्चा होती रहती है। करण जौहर भी कह चुके हैं जब भी आर्यन फिल्मों में डेब्यू करना चाहेंगे, वह उन्हें लॉन्च करेंगे।