शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. diljit dosanjh canceled houston program after fwices objection
Written By

FWICE की आ‍पत्ति के बाद दिलजीत दोसांझ ने रद्द किया पाकिस्तानी नागरिक के यहां प्रोग्राम, बोले- देश सबसे पहले

FWICE की आ‍पत्ति के बाद दिलजीत दोसांझ ने रद्द किया पाकिस्तानी नागरिक के यहां प्रोग्राम, बोले- देश सबसे पहले - diljit dosanjh canceled houston program after fwices objection
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ का अमेरिका में एक प्रोग्राम होने वाला था। प्रोग्राम इसी महीने 21 सितंबर को होने वाला था।


पाकिस्तान के रेहान सिद्दीकी अमेरिका में अपने एक फंक्शन के दौरान दिलजीत से परफॉर्म करवाना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने दिलजीत को बेहद अप्रोच किया। दिलजीत ने ये इन्विटेशन एक्सेप्ट भी किया लेकिन जैसे ही ये खबर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉइस यानि FWICE को लगी तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। 
 
FWICE ने विदेश मंत्रालय को गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का वीजा रद्द करने के लिए लिखा था। हालांकि बाद में दिलजीत ने अपना कार्यक्रम खुद ही रद्द कर दिया। दिलजीत ने तुरंत ही एक स्टेटमेंट देकर ये कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले हैं।
 
दिलजीत ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, मुझे अभी पता चला है कि कोई लेटर FWICE ने जारी किया है। मुझे इसके बारे में पहले जानकारी नहीं थी। मैं बताना चाहूंगा कि मेरा अनुबंध श्री बालाजी एंटरटेनमेंट के साथ था और मेरी पूरी बातचीत तथा समझौता सिर्फ उन्हीं के साथ था, ना कि आलेख या फेडरेशन के पत्र में जिक्र किए गए शख्स के साथ था।

उन्होंने कहा, हालांकि एफडब्ल्यूआईसीई के पत्र को देखते हुए मैंने इस समय ह्यूस्टन कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है। मैं अपने देश से प्यार करता हूं और राष्ट्र के बड़े हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। भारत हमेशा।

जानकारी के लिए बता दें कि FWICE ने चिट्ठी में लिखा था कि, दिलजीत एक बेहतरीन सिंगर हैं। लेकिन पाकिस्तानी रेहान सिद्दीकी ने उन्हें बहकाया है। वैसे इस वक्त भारत-पाकिस्तान के हालात भी कुछ अलग हैं। इसी सब को देखते हुए दिलजीत ने परफोर्म करने इंकार किया है।

FWICE ने अपने पत्र में लिखा था कि, अमेरिका में एक प्रोग्राम होने वाला है. प्रोग्राम के लिए दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तान के रेहान सिद्दकी का न्योता स्वीकार कर लिया है। प्रोग्राम इसी महीने 21 सितंबर को होने वाला है। दिलजीत दोसांझ अगर इस प्रोग्राम में परफॉर्म करते हैं तो यह दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के मौजूदा हालात को देखते हुए गलत एग्जाप्ल सेट करेगा।
 
हम गुजारिश करते हैं कि दिलजीत दोसांझ का अमेरिका में परफॉर्मेंस के लिए दिया गया वीजा कैंसल कर दिया जाए। इस लेटर को लिखकर हम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर जल्द एक्शन लेगी।

बता दें रेहान सिद्दीकी ने ही पाकिस्तान में मीका सिंह का प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मीका सिंह, परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करने गए थे। जिसके बाद मीका की देशभर में काफी आलोचना की गई थी।
ये भी पढ़ें
प्रभास से मिलने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा सिरफिरा फैन, जान देने की दी धमकी