सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dream girl star ayushmann khurrana never celebrates his birthday says he gets depressed on that day
Written By

इस वजह से आयुष्मान खुराना को पसंद नहीं बर्थडे सेलिब्रेट करना

इस वजह से आयुष्मान खुराना को पसंद नहीं बर्थडे सेलिब्रेट करना - dream girl star ayushmann khurrana never celebrates his birthday says he gets depressed on that day
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का उनके फैंस को काफी इंतजार है, क्योंकि फिल्म में एक्टर अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म रिलीज के अगले दिन यानी 14 सितंबर को आयुष्मान का बर्थडे है।


आयुष्मान के बर्थडे प्लान को लेकर भी बज बना हुआ है। एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने बर्थडे प्लान को लेकर बातचीत की है। आयुष्मान ने बताया कि उन्हें बर्थडे मनाना पसंद नहीं है। 
 
आयुष्मान ने कहा, 'मैं बर्थडे पर्सन नहीं हूं। मुझे बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है। बर्थडे मुझे डिप्रेसिंग फील कराते हैं। मैं डिप्रेस हो जाता हूं। इतना ही नहीं मैं पार्टी भी बर्थडे के अलावा किसी और दिन देना पसंद करता हूं, पता नहीं ऐसा क्यों है।'
 
फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना लड़की के गेटअप और आवाज में बोलते नजर आएंगे। फिल्म में आयुष्मान कॉल सेंटर में पूजा बनकर काम करते हैं। 
 
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को राज शांडिल्य डायरेक्ट और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर और रिलीज हो चुके गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन समंदर के पानी में अठखेलियां करती नजर आईं अनुष्का शर्मा, वायरल हुईं ये हॉट तस्वीरें