अंकिता के पोस्ट पर भड़कीं रिया की दोस्त शिबानी दांडेकर, ‘सुशांत के साथ अपने रिश्ते को बचा नहीं सकीं अब फेम के लिए नफरत फैला रहीं’
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बुधवार को एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि वो सुशांत को कथित तौर पर डिप्रेशन में होने पर भी ड्रग्स देती थीं। इसके बाद एक्ट्रेस-सिंगर शिबानी दांडेकर अपनी दोस्त रिया चक्रवर्ती के बचाव में आ गई हैं और उन्होंने अंकिता को निशाने पर ले लिया है।
अंकिता के पोस्ट को लेकर लिखे गए एक ट्वीट के जवाब में शिबानी ने लिखा कि यह महिला सिर्फ 2 सेकंड के नाम और फेम के लिए रिया को निशाना बना रही है क्योंकि वह खुद कभी सुशांत के साथ अपने रिश्ते में आई दिक्कतें को नहीं निपटा सकीं।
वहीं, जब एक यूजर ने लिखा कि रिया की इंटेलिजेंस और स्ट्रेंथ से उनके हेटर्स डरते हैं, तो उसके जवाब में शिबानी ने लिखा कि यह कहने के लिए धन्यवाद। यह देखकर खुशी हुई कि लोग इस बारे में सोच रहे हैं और मीडिया और अंकिता, जो केवल अपनी फेम के लिए नफरत फैला रही हैं, के बहकावे में नहीं आए।
इससे पहले भी शिबानी ने एक पोस्ट लिखते हुए रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि मीडिया रिया के परिवार के साथ गिद्धों की तरह व्यवहार कर रहा है। उसका कसूर क्या था? उसने किसी लड़के से प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसका ख्याल रखा। उसके साथ रहने के लिए उसने अपनी दुनिया छोड़ दी। फिर जब सुशांत ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, तो उसे सूली पर चढ़ाया जा रहा है। हम क्या बन गए हैं?