• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput case ankita lokhande angry on rhea chakraborty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (15:00 IST)

सुशांत केस : अंकिता लोखंडे ने पूछा रिया चक्रवर्ती से सवाल, क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था?

सुशांत केस : अंकिता लोखंडे ने पूछा रिया चक्रवर्ती से सवाल, क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था? - sushant singh rajput case ankita lokhande angry on rhea chakraborty
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे हैं। मंगलवार को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह भायखला जेल में हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने रिया पर निशाना साधा है।


अंकिता लोखंडे ने अपने पोस्ट में लिखा, मुझसे बार-बार पूछ जा रहा है कि क्‍या लगता है यह मर्डर है या सुसाइड? इसलिए मैं बता दूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह मर्डर है या इसके लिए कोई विशेष शख्‍स जिम्‍मेदार है। मैंने हमेशा मेरे दिवंगत दोस्‍त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्‍याय की बात कही है और मैं उसके परिवार के साथ खड़ी हूं और जांच एजेंसियों को सच बाहर लाना चाहिए।
 
रिया चक्रवर्ती का नाम लिए बिना अंकिता ने आगे लिखा, जब वह अच्छे से सुशांत की दिमागी हालत के बारे में जानती थीं कि वह डिप्रेशन में हैं तो क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था? यह किस तरह की मदद है। उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि कोई भी व्यक्ति वही कदम उठाता, जो सुशांत ने कथित तौर पर उठाया।
 
उन्होंने लिखा, उस समय वह सुशांत के सबसे ज्यादा करीब थीं। एक तरफ वह कहती हैं कि वह सुशांत की सेहत के लिए सभी डॉक्टर्स से को-ऑर्डिनेट कर रही थीं, दूसरी तरफ वह उनके लिए ड्रग्स से जुड़े लोगों से संपर्क में थीं। क्या कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कहता है कि वह किसी से बहुत प्यार करता है। 
 
क्या वह कभी उस शख्स को ड्रग्स का सेवन करने देगा। जबकि वह दावा करता है कि उसे उस व्यक्ति की मानसिक स्थिति के बारे में पता है। क्या आप ऐसा करेंगे। मुझे तो नहीं लगता है कि ऐसा कोई करेगा।
 
अंकिता कहती हैं, उसके मुताबिक, उसने सुशांत की फैमिली को ट्रीटमेंट के बारे में बताया दिया था लेकिन क्‍या सुशांत ड्रग्‍स लेता था, इस बारे में बताया? मुझे यकीन है कि ऐसा नहीं हुआ होगा क्‍योंकि शायद वह खुद इसे एंजॉय करती थीं और इसीलिए मुझे लगता है कि यह कर्म है।
 
ये भी पढ़ें
अंकिता के पोस्ट पर भड़कीं रिया की दोस्त शिबानी दांडेकर, ‘सुशांत के साथ अपने रिश्ते को बचा नहीं सकीं अब फेम के लिए नफरत फैला रहीं’