शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई , बलात्कार और धोखाधड़ी का लगाया आरोप
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (10:36 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, बलात्कार और धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Nawazuddin Siddiqui | नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई , बलात्कार और धोखाधड़ी का लगाया आरोप
मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी ने बुधवार को उनके खिलाफ मुंबई के वर्सोवा उपनगरीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए उन पर बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
 
अधिकारी ने बताया कि आलिया ने दोपहर में पुलिस थाने में एक लिखित अर्जी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और पुलिस पहले शिकायत की पुष्टि करेगी। अभिनेता से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।
 
आलिया ने पिछले सप्ताह एक अन्य शिकायत के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बुढाना पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। उक्त शिकायत उन्होंने नवाजुद्दीन और उनके परिवार के 4 अन्य सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराई थी। (भाषा)