मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Sara Ali Khan Summoned In Drugs Probe
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (22:50 IST)

Bollywood drug connection : दीपिका से 25, श्रद्धा से 26 सितंबर को होगी पूछताछ, समन जारी

Bollywood drug connection : दीपिका से 25, श्रद्धा से 26 सितंबर को होगी पूछताछ, समन जारी - Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Sara Ali Khan Summoned In Drugs Probe
मुंबई। बॉलवुड की ड्रग कनेक्शन (bollywood drug connection) को लेकर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी। सभी अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए एनसीबी (NCB) समन जारी किए गए हैं। 
 
दीपिका इस समय गोवा में है, अत: उनसे 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। इसी तरह श्रद्धा कपूर से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। 
 
गुरुवार को जिन ‍अभिनेत्रियों से पूछताछ की जानी है उनमें रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और सिमोन प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि ड्रग्स से जुड़े मामले में इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक सलाखों के पीछे हैं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में मादक पदार्थो का एक गठजोड़ सामने आया है। 
 
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए इन ‘ए-सूची’ की हस्तियों को ‘जांच में शामिल’ होने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम सामने आए हैं। 
 
अधिकारी ने बताया कि दीपिका को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर को बुलाया गया है, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर जबकि रकुल प्रीत सिंह, राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को गुरुवार  को पेश होने के लिए कहा गया है। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले में एक टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है।
 
इससे पूर्व पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ समय मांगा है और उन्हें शुक्रवार तक पेश होने से छूट दी गई है। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि प्रकाश की व्हाट्सएप बातचीत में एक ‘डी’ के साथ मादक पदार्थों के बारे में बातचीत शामिल है।
 
एनसीबी कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को फिल्म निर्माता मधु मंटेना अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी गेस्ट हाउस में पहुंचे। (इनपुट भाषा)