वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरियो/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक लगभग 9.75 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 3.17 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद् (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,17,79,835 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,75,104 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना से 69,33,548 संक्रमित : वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 69,33,548 पर पहुंच गई है और अब तक 2,01,884 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में 86,508 नए मामले : भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 86,508 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 57,32,519 हो गई, वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1129 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 91,149 तक पहुंच गया।
ब्राजील में 45,91,364 संक्रमित : ब्राजील में अब तक 45,91,364 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,38,105 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11,17,487 पहुंच गई है तथा 19,720 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7,84,268 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,746 लोगों ने जान गंवाई है।
पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा : पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह 6ठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,76,546 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,568 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 7,10,049 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 74,949 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ा : स्पेन दक्षिण अफ्रीका को कोरोना संक्रमितों की संख्या में पीछे छोड़कर 8वें स्थान पर आ गया है, जहां यह संख्या 6,93,556 पर पहुंच गई है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 31,034 हो गई है। दक्षिण अफ्रीका नए मामलों में वृद्धि के बाद अब 9वें स्थान पर है। यहां अब तक करीब 6,65,188 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,206 लोगों की मृत्यु हुई है।
अर्जेंटीना 10वें नंबर पर पहुंचा : अर्जेंटीना कोरोना संक्रमित के मामलों में 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,64,799 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 14,376 है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 5,08,456 लोग आए हैं तथा 31,447 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली में कोरोना से 4,49,903 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,345 लोगों की मौत हुई है।
ईरान में 4,32,798 संक्रमित : ईरान में इस महामारी से 4,32,798 संक्रमित हैं जबकि 24,840 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 4,12,245 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,951 लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या 3,53,844 हो गई है तथा 5,044 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,31,359 मामले सामने आए हैं जबकि 4,569 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में सऊदी अरब और पाकिस्तान दोनों को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,32,635 है, वहीं 8,754 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,08,217 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,437 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,08,069 हो गई है और 7,711 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3,02,537 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,758 लोगों की मौत हुई है।
फिलीपींस ने जर्मनी को पीछे छोड़ा : फिलीपींस ने कोरोना संक्रमितों के मामलों में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 2,94,591 तथा 5,091 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2,79,025 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,423 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,57,388 पहुंच गई तथा 9,977 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व में कोरोना से हुईं मौतें : कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 11,177, बेल्जियम में 9959, कनाडा में 9294, बोलीविया में 7731, नीदरलैंड में 6344, स्वीडन में 5876, मिस्र में 5822, चीन में 4738, रोमानिया में 4550, यूक्रेन में 3784, ग्वाटेमाला में 3154, पोलैंड में 2344, पनामा में 2291, होंडुरास में 2222, स्विट्जरलैंड में 2060 और पुर्तगाल में 1928 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)