• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. सना खान ने गुरमीत चौधरी को नर्वस किया
Written By

सना खान ने गुरमीत चौधरी को नर्वस किया

सना खान
वजह तुम हो में एक खास कोर्ट सीन के लिए, गुरमीत चौधरी अपने संवाद रट रहे थे जब सना खान उनके पास पहुंची और कहा, "तुम कोर्ट में मुझसे जीत नहीं पाओगे, इतनी मेहनत क्यों कर रहे हो?" इस बातचीत के बाद गुरमीत इतने नर्वस हो गए कि हर शॉट के बाद निर्देशक विशाल पंड्या के पास जाकर पूछते रहे कि शॉट सच में अच्छा था कि नहीं। वजह तुम हो में सना खान, शर्मन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म के निर्देशक विशाल पंड्या हैं और फिल्म के निर्माता टी-सीरिज हैं। फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
ब्रूस ली के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ की डिमांड