• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ब्रूस ली के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ की डिमांड
Written By

ब्रूस ली के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ की डिमांड

ब्रूस ली
टाइगर श्रॉफ, जिन्होंने अपना बॉलीवुड करियर 'हीरोपंती' के साथ शुरू किया था, को ब्रूस ली के बर्थडे पर होने वाले कई कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा रहा है। मार्शल आर्ट्स को लेकर टाइगर श्रॉफ की दीवानगी बचपन से रही है और चार साल की उम्र से वे इसकी प्रेक्टिस कर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड में अक्षय कुमार की तरह मार्शल आर्ट्स के चेहरे के रूप में भी जाना जाता है। 
फिल्मों में टाइगर लगभग एक्शन के पर्यायवाची बन गए हैं। ब्रूस ली के जबरदस्त प्रशंसकों में शामिल, टाइगर को उनके लिए रखे गए कई कार्यक्रमों में बुलाया जा रहा है। टाइगर ने कई बार, ब्रूस ली का प्रशंसक होना स्वीकार है। ब्रूस ली का जन्मदिन  27 नवंबर को आता है। टाइगर की टीम को कई बुलावे हैं कि वे जाकर बॉलीवुड की उपस्थिति दर्ज कराएं। 
 
टाइगर फिल्हाल मुन्ना माइकल की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह कहते हैं, "ब्रूस ली मेरे बचपन से मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैं चार साल का था जब मैंने उनकी फिल्म देखी और फैसला कर लिया कि मुझे मार्शल आर्ट्स सीखना है। मैं आज जो भी हूं उसका कुछ श्रेय उन्हें भी जाता है।" 
ये भी पढ़ें
बाल दिवस पर आमिर खान का धमाका