सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan learns backflip for his film street dancer 3d
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (06:49 IST)

स्ट्रीट डांसर 3डी के लिए वरुण धवन ने सीखी बैकफ्लिप

स्ट्रीट डांसर 3डी के लिए वरुण धवन ने सीखी बैकफ्लिप - varun dhawan learns backflip for his film street dancer 3d
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन उन स्टारकिड्स में से एक है जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। वरुण इन दिनों अपनी डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को लेकर काफी चर्चा में हैं।

 
वह अक्सर अपनी फिल्मों के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश करते आए हैं और अपने किरदार में ढ़लने के लिए तमाम तरह की चीजें अपनाते हैं। फिल्म स्ट्रीट डांसर में भी वरुण ने बैकफ्लिप सीखने के लिए काफी मेहनत की है।
 
वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो के सहारे दिखाया है कि कैसे वे एक एमैच्योर से प्रोफेशनल बैक फ्लिपर की तरह बैकफ्लिप करने में कामयाब रहे हैं। 
 
वरुण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा स्ट्रीट डांसर 3 में कई ऐसी ट्रिक्स हैं जो मुझे आज के स्टैंडर्ड को मैच करने के लिए सीखनी पड़ी। कुलदीप शशि ने हमेशा मुझे परफेक्शन तक के लिए पुश किया है और वे मेरी इस यात्रा में साथ रहे हैं। थैक्यू भाई।
 
गौरतलब है कि स्ट्रीट डांसर 3 डी वरूण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, बाहुबली स्टार ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग