शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan and ranbir kapoor share screen in karan johar film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (16:39 IST)

करण जौहर कर रहे शाहरुख खान संग फिल्म बनाने की प्लानिंग, रणबीर कपूर भी आएंगे नजर!

करण जौहर कर रहे शाहरुख खान संग फिल्म बनाने की प्लानिंग, रणबीर कपूर भी आएंगे नजर! - shahrukh khan and ranbir kapoor share screen in karan johar film
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे और इसकी घोषणा जल्द ही होगी।

 
अब खबर आ रही है कि फिल्ममेकर करण जौहर इस बार रणबीर कपूर और शाहरुख खान को पर्दे पर ला सकते हैं। साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इस खान के बाद से करण जौहर और शाहरुख खान ने किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया। हालांकि करण की फिल्म ए दिल है मुश्किल में शाहरुख खान ने स्पेशल अपीरियंस जरूर दिया था।
 
लेकिन अब करण और शाहरुख जल्द ही साथ नजर आ सकते है। बताया जा रहा है कि करण एक बार फिर शाहरुख के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। शाहरुख के साथ करण की ये फिल्म काफी अलग होगी और मैनस्ट्रीम की रहेगी।
खबरों की माने तो करण जौहर की इस फिल्म में शाहरुख के साथ रणबीर कपूर भी होंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान अब वो ही फिल्म चयन करना चाहते हैं, जो वाकई वो करना चाहते हैं और वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे।
 
जीरो की असफलता के बावजूद शाहरुख को लगभग 35 फिल्मों के ऑफर्स मिले हैं। बॉलीवुड के तमाम बड़े बैनर्स ने किंग खान के साथ फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
मैं Maya आपकी Facebook Friend : जोरदार है यह जोक