गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma ginni chatrath introduce daughter anayra photos viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (13:50 IST)

कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी प्यारी सी बेटी अनायरा की तस्वीरें, बॉलीवुड सेलिब्रिटी दे रहे बधाई

Kapil Sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर 2019 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म से कपिल और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की साथ ही अपनस पोस्ट में बेटी के नाम का खुलासा भी किया।

अपनी शर्मा में दो तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें वह अपनी बेटी और पत्‍नी गिन्‍नी चतरथ के साथ नजर आ रहे हैं। कपिल ने लिखा, 'मिलिए हमारे जिगर के टुकड़े अनायरा शर्मा से।' 
 
कपिल ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, उनपर तमाम सिलेब्‍स और फैंस लाइक्स और कॉमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी बेटी को आशीर्वाद भी दे रहे हैं। रणवीर सिंह ने इन तस्वीरों पर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ओये यार... कपिल'।
वहीं अर्चना पूरनसिंह ने भी प्यारी सी गुडिया के लिए दुआएं दी हैं। इसके साथ ही हिना खान, एली अवराम, नीती मोहन, नेहा कक्कड़ और कश्मीरा शाह के साथ कई सेलेब्रिटीज के कमेंट्स कर कपिल की प्यारी सी बेटी को दुआएं दी हैं।

कपिल शर्मा बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी अपनी लिटिल एंजेल अनायरा के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। कपिल की नन्ही बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
 
बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
यो यो हनी सिंह ने शेयर की अपने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर