• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shweta tiwari says my responsibility towards fans is to not bore them
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (12:31 IST)

फैंस को बोर नहीं करना चाहती श्वेता तिवारी, कर रहीं यह काम

फैंस को बोर नहीं करना चाहती श्वेता तिवारी, कर रहीं यह काम - shweta tiwari says my responsibility towards fans is to not bore them
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं। अपने रिलेशनशिप में मुश्किल दौर का सामना कर चुकी श्वेता ने सारी परेशानियों का डटकर सामना किया है। वह इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं।


श्वेता तिवारी को आज भी दर्शक उनके 'कसौटी जिंदगी की' के किरदार प्रेरणा के तौर पर पसंद करते है। ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि प्रशंसकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी है कि वह हर बार उनके लिए कुछ नया उपलब्ध कराएं। 
श्वेता तिवारी ने कहा, 'मेरे ख्याल से अगर दर्शक आपके किरदार से प्यार करते हैं, तो वह आपके प्रशंसक नहीं हैं। आज भी लोग मुझे प्रेरणा कहते हैं, क्योंकि उन्हें प्रेरणा से प्यार है, लेकिन श्वेता के प्रशंसक मुझे स्वीटी (परवरिश का किरदार), गुनीत सिक्का (मेरे डैड की दुल्हन) और 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट प्रतिभागी के तौर पर प्यार करते हैं।'
 
श्वेता ने कहा कि कलाकार होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं दर्शकों को विभिन्नताओं से भरी प्लेट परोसूं। सिर्फ इसलिए कि वे मुझे प्रेरणा के तौर पर प्यार करते हैं, तो मैं हमेशा प्रेरणा नहीं रह सकती। नहीं तो वे बोर हो जाएंगे।
 
बता दें कि श्वेता तिवारी हाल ही में वेब सीरीज 'हम तुम और देम' में नजर आईं। इस सीरीज में श्वेता ने जमकर इंटीमेंट सीन दिए हैं। श्वेता को फिलहाल 'मेरे डैड की दुल्हन' शो में देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी प्यारी सी बेटी अनायरा की तस्वीरें, बॉलीवुड सेलिब्रिटी दे रहे बधाई