शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan to marry girlfriend Natasha Dalal in Goa after release of Coolie No. 1
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (17:50 IST)

कुली नं-1 के रिलीज के बाद नताशा से शादी करेंगे वरुण धवन, यहां होगी डेस्टिनेशन वेडिंग!

कुली नं-1 के रिलीज के बाद नताशा से शादी करेंगे वरुण धवन, यहां होगी डेस्टिनेशन वेडिंग! - Varun Dhawan to marry girlfriend Natasha Dalal in Goa after release of Coolie No. 1
वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस बीच एक बार फिर उनकी शादी की खबरें उड़ने लगीं। खबर है कि वरुण धवन इसी साल गर्मियों में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण और नताशा मई के महीने में गोवा में शादी करने वाले हैं। यह एक ग्रैंड समर वेडिंग होगा। मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन समेत शादी के सभी कार्यक्रम गोवा के लक्जरी होटल या बीच रिजॉर्ट में होंगे। कई बॉलीवुड सेलेब्स को पहले से ही वरण-नताशा की शादी के लिए मई के दूसरे और तीसरे हफ्ते के बीच के दिनों में फ्री रहने के लिए कहा जा चुका है।
 

मई का महीना धवन परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वरुण की फिल्म ‘कुली नं-1’ 1 मई को रिलीज हो रही है। डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट ही नहीं, वासु भागनानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 24 अप्रैल को वरुण का 33वां जन्मदिन है। कयास लगाया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण दिन उनकी शादी की डेट की घोषणा की जा सकती है।
 
शादी की तैयारियों की बात की जाए तो मनीष मल्होत्रा वरुण और उनके परिवार के बेहद करीब हैं इसलिए हो सकता है कि वह उनका वेडिंग आउटफिट डिजाइन करें। इसके अलावा नताशा, जो खुद एक डिजाइनर हैं, अपना वेडिंग आउटफिट डिजाइन करने का मन बना रही हैं।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने बताया, होमोसेक्शुऐलिटी पर बचपन में क्या सोचते थे