• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. virat kohli anushka sharma saif ali khan kareena kapoor varun dhawan welcomes 2020 in switzerland
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जनवरी 2020 (12:57 IST)

न्यू ईयर पार्टी में एक साथ दिखे अनुष्का-विराट, सैफ-करीना और वरुण धवन-नताशा दलाल, तस्वीर हुई वायरल

न्यू ईयर पार्टी में एक साथ दिखे अनुष्का-विराट, सैफ-करीना और वरुण धवन-नताशा दलाल, तस्वीर हुई वायरल - virat kohli anushka sharma saif ali khan kareena kapoor varun dhawan welcomes 2020 in switzerland
नए साल का जश्न हर तरफ जोर-शोर से मनाया जा रहा हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करने देश से बाहर गए हुए हैं। बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली संग इस समय स्विट्जरलैंड में हैं। इस कपल के अवाला स्विट्जरलैंड में बॉलीवुड के कई और कपल भी यहां अपना नया साल मनाने के लिए पहुंचे हुए है।

 
स्विट्जरलैंड में अनुष्का-विराट के अवाला वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ हैं तो वहीं सैफ अली खान अपने अपने बेटे तैमूर और वाइफ करीना कपूर के साथ यहां पर मौजूद है। करिश्मा भी अपने बच्चों के साथ हैं।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही शानदार तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के अलावा विराट-अनुष्का और सैफ-करीना भी नजर आ रहे हैं। इन सभी को एक साथ एक फ्रेम में देखना बेहद ही कमाल का है। इस खास तस्वीर के साथ विराट-अनुष्का, सैफ-करीना और वरुण-नताशा ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है।
 
न्यू ईयर ईव के दौरान अनुष्का-विराट, सैफ-करीना और वरुण धवन-नताशा दलाल ने एक साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान सभी मेल स्टार्स ब्लैकशूट में नजर आ रहे हैं तो वहीं करीना वाइट गाउन में दिख रही हैं। अनुष्का ब्लैक शिमरी शॉर्ट ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं।
ये भी पढ़ें
'बेहद 2' के सेट पर हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान शिविन नारंग का हाथ फ्रैक्चर