'बेहद 2' के सेट पर हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान शिविन नारंग का हाथ फ्रैक्चर
टीवी एक्टर शिविन नारंग अपने सीरियल 'बेहद-2' के सेट पर घायल हो गए है। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक सीन करते हुए शिविन के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। चोट लगने की वजह से शिविन को अपने न्यू ईयर प्लान्स भी कैंसिल करने पड़े।
दरअसल, शिविन नारंग को एक सीन के दौरान एक जगह से कूदकर दूसरी तरफ पहुंचना था। दौड़ते हुए शिविन अपना संतुलन खो बैठे और सीधा नीचे गिर पड़े। तभी उनके हाथ में चोट आ गई।
हालांकि शिविन नारंग ने शुरुआत में यह सोचकर इसे नजरअंदाज कर दिया कि मामूली चोट है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शाम को उनके बाएं हाथ में सूजन आ गई। बाद में शिविन को ट्रीटमेंट के लिए सीधा पास के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर का पता चला।
शिविन नारंग ने इस हादसे को लेकर बताया कि एक पीछा करने वाले दृश्य के दौरान ये एक्सीडेंट हुआ। वो अपने ऑन-स्क्रीन छोटे भाई के साथ शूट कर रहे थे तभी फर्श पर गिर गए और सीधा फ्रैक्चर हो गया।
चोट के कारण शिविन को अपना नए साल का प्लान भी कैंसिल करना पड़ा है। वो अब अगले कुछ दिनों तक शूटिंग भी नहीं कर पाएंगे।