सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya panday and ishaan khatter khaali peeli new poster out
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जनवरी 2020 (15:26 IST)

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की 'खाली पीली' का नया पोस्टर आया सामने

Ishaan Khattar
साल 2018 फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर एक बार फिर बड़े पर्द पर लोगों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो जल्द ही फिल्म 'खाली पीली' में अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।

 
न्यू ईयर के खास मौके पर ईशान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे एक टैक्सी में बैठे नजर आ रहे है। 
 
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि वह एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म करना चाहती थीं और 'खाली पीली' ऐसी ही फिल्म है। अनन्या ने यह भी कहा कि ईशान के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया।
 
मकबूल खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी मुंबई पर आधारित है और इसकी अधिकतर शूटिंग अधिकतर रात के समय हुई है। फिल्म में जयदीप अहलावत नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। 'खाली पीली' 12 जून 2020 में रिलीज होगी।