बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor was annoyed at katrina kaif being taken on street dancer 3d
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (12:48 IST)

कैटरीना कैफ को 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में लिए जाने से नाराज हो गई थीं श्रद्धा कपूर!

Katrina Kaif
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर 'एबीसीडी 2' के मुकाबले इसमें और भी बेहतर डांसर और परफॉर्मर के रूप में नजर आ रही हैं।

 
बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थीं, जिसने उन्हें नाराज भी कर दिया था। एबीसीडी 2 के बाद जब स्ट्रीट डांसर 3डी के लिए कास्टिंग हुई तो उसमें वरुण धवन को रिपीट किया गया लेकिन लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ को डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने चुना।
खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ को चुने जाने की जानकारी मिलने पर श्रद्धा नाराज हो गई थीं। हालांकि, बाद में फिल्म 'भारत' के शूटिंग शेड्यूल के साथ डेट्स क्लैश होने पर कैटरीना को रेमो की फिल्म को छोड़ना पड़ा। इसके बाद फिर से श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया, जिन्होंने खुशी-खुशी ऑफर को स्वीकार कर लिया।
 
 
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में श्रद्धा कपूर, वरुण धवन के साथ प्रभु देवा और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
ये भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की चर्चा जोरों पर, दोनों फैमिली हुई राजी!