बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurran rejects imtiaz alis film title as amar singh chamkila
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (12:25 IST)

आयुष्मान खुराना ने ठुकराया इम्तियाज अली की फिल्म का ऑफर!

आयुष्मान खुराना ने ठुकराया इम्तियाज अली की फिल्म का ऑफर! - ayushmann khurran rejects imtiaz alis film title as amar singh chamkila
बैक टू बैक हिट फिल्में देकर आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है। आयुष्मान के बारे में कहा जाता है कि वो काफी नाप तौल के फिल्में करना पसंद करते है। इस समय कई जाने माने निर्देशक आयुष्मान खुराना के साथ काम करने को बेताब हैं।


हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि आयुष्मान खुराना ने एक शानदार निर्देशक के साथ काम करने से मना कर दिया है। खबर है कि निर्देशक इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म अमर सिंह चामकिला की बायोपिक के लिए आयुष्मान को अप्रोच कर रहे थे। लेकिन आयुष्मान ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।
अमर सिंह चामकिला नामी पंजाबी सिंगर रहे हैं। उन्हें पंजाबी लोक संगीत में काफी बड़ा दर्जा हासिल है। उन्हें एल्विस ऑफ पंजाब का भी टाइटल मिला हुआ है। अमर सिंह चामकिला ने एक्स्ट्रा मैरिटियल रिलेशनशिप, ड्रग्स और पंजाबी मर्दों की धारणा को लेकर अपने संगीत के जरिए खूब चर्चा हासिल की थी। उनकी जिंदगी पर निर्देशक इम्तियाज अली एक फिल्म बनाने की तैयारी में है।
 
खबरों की माने तो आयुष्मान ने इस फिल्म के लिए अपनी ओर से मना कर दिया है। इसकी वजह उनका हैक्टिक शेड्यूल है। दरअसल आयुष्मान अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बाद 4 महीने का ब्रेक चाहते हैं। इसके बाद ही वो किसी फिल्म को हां करेंगे। इसीलिए उन्होंने अपनी वजहें देते हुए इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है।
ये भी पढ़ें
Joke of the day : बाबाजी का यह चुटकुला सटीक है