• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bjp leaders support ajay devgn film tanaji the unsung warrior distributing free movie tickets trand tanhaji challenge
Written By

दीपिका की 'छपाक' को हो सकता है नुकसान, बीजेपी नेता ने शुरू किया #Tanhajichallenge, फ्री में बांट रहे अजय की फिल्म के टिकट

दीपिका की 'छपाक' को हो सकता है नुकसान, बीजेपी नेता ने शुरू किया #Tanhajichallenge, फ्री में बांट रहे अजय की फिल्म के टिकट - bjp leaders support ajay devgn film tanaji the unsung warrior distributing free movie tickets trand tanhaji challenge
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की 'छपाक' से होने वाली है। लेकिन लगता है कि अजय की फिल्म को फायदा मिलने वाला है।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

दरअसल, बीते दिनों दीपिका पादुकोण जेएनयू में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची थीं। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट दीपिका, बॉयकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा। और अब दीपिका के विरोध में बीजेपी नेताओं ने अजय की फिल्म का समर्थन करना शुरू कर दिया है।
 
बीजेपी के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा टि्वटर पर #Tanhajichallenge शुरू किया है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज के तहत यूजर्स अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' की टिकट बुक करके तीन लोगों को फ्री में दे रहे हैं। इतना ही नहीं टिकट बुक करने के बाद लोग उसके फोटो शेयर भी कर रहे हैं। 
 
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा खुद देश के कई शहरों में रहने वाले 10 लोगों को टिकट बुक करके भेजे हैं। जिसके बाद लोग तानाजी चैलेंज एक्सेप्ट कर रहे हैं और लोगों को टिकट फ्री में बांट रहे हैं।
 
बीजेपी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा ने भी ये चैलेंज एक्‍सेप्‍ट करते हुए लोगों को फ्री में टिकिट बांटने शुरू कर दिए हैं। ट्विटर पर #Tanhajichallenge उन लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो दीपिका के जेएनयू जाने से नाराज हैं।
 
बता दें कि 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' मराठा योद्धा की कहानी है, जिसमें अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्‍य भूमिका में हैं। ये फिल्‍म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।