• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajinikanth, Darbaar, Budget of Darbaar, Bollywood, Box Office
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2020 (15:39 IST)

दरबार : रिलीज के पहले ही 180 करोड़ रुपये आए

रजनीकांत
मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और खासतौर पर दक्षिण भारत में इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साह है। 
 
निर्देशक एआर मुरुगदास फिल्म को देखने की एक और मुख्य वजह है। उन्होंने गजनी, अकीरा और हॉलिडे जैसी हिंदी फिल्में बनाई हैं। 
 
दरबार का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसमें से तो सौ करोड़ रुपये रजनीकांत को ही बतौर फीस दिए गए हैं। 
 
फिल्म के निर्माता निश्चिंत हैं कि फिल्म अपनी लागत आसानी से वसूल लेगी। रिलीज के पहले ही भारत और विदेश के थिएट्रिकल राइट्स, म्युजिक राइट्स, टीव-डिजीटल राइट्स बेच कर ही 180 करोड़ रुपये आ गए हैं। 
 
शेष रकम भी आसानी से वसूल हो जाएगी क्योंकि थिएटर से होने वाली आय में भी निर्माता का हिस्सा है। रजनीकांत का जलवा अभी भी बरकरार है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार पर लगा वॉशिंग पाउडर के विज्ञापन में मराठा योद्धा का अपमान करने का आरोप, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ApologizeAkshay